जनवरी से दिसंबर 2024 तक जानें सभी एकादशी कब हैं : Ekadashi 2024 List

एकादशी व्रत का हमारे हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व है । यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है जो इस समस्त सृष्टि के पालनहार है । आज के इस आर्टिकल में आप साल 2024 में पड़ने वाले सारे एकदशी व्रत का तिथि का जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

एकादशी व्रत - ekadashi 2024,
एकादशी व्रत - Ekadashi 2024

हिन्दू कैलंडरठाकुर प्रसाद कैलेंडर के अनुसार साल के सब महीने में आमतौर पर 2 बार और किसी किसी महीने मे 3 बार भी एकादशी का व्रत होता है।  

एकादशी उपवास के सारे महीनों का लिस्ट यहाँ दिया गया है (Ekadashi Vart 2024):  

ᐅएकादशी व्रत जनवरी 2024 में 

  • 07/01/2024 रविवार, - सफला एकादशी
  • 21/01/2024 रविवार, - पौष पुत्रदा एकादशी

ᐅएकादशी व्रत फरवरी 2024 में

  • 06/02/2024 मंगलवार, - षटतिला एकादशी
  • 20/02/2024 मंगलवार, - जया एकादशी

एकादशी व्रत मार्च 2024 में

  • 06/03/2024 बुधवार,  - विजया एकादशी
  • 20/03/2024 बुधवार,  - आमलकी एकादशी

एकादशी व्रत अप्रैल 2024 में

  • 05/04/2024 शुक्रवार, - पापमोचिनी एकादशी
  • 19/04/2024 शुक्रवार, - कामदा एकादशी

एकादशी व्रत मई 2024 में

  • 04/05/2024 शनिवार, - वरुथिनी एकादशी
  • 19/05/2024 रविवार, - मोहिनी एकादशी

एकादशी व्रत जून 2024 में

  • 02/06/2024 रविवार, - अपरा एकादशी
  • 18/06/2024 मंगलवार, - निर्जला एकादशी

एकादशी व्रत जुलाई 2024 में

  • 02/07/2024 मंगलवार, - योगिनी एकादशी
  • 17/07/2024 बुधवार, -  देवशयनी एकादशी
  • 31/07/2024 बुधवार, - कामिका एकादशी

एकादशी व्रत अगस्त 2024 में

  • 16/08/2024 शुक्रवार, - श्रावण पुत्रदा एकादशी
  • 29/08/2024 गुरुवार, - अजा एकादशी

एकादशी व्रत सितम्बर 2024 में

  • 14/09/2024 शनिवार, - परिवर्तिनी एकादशी
  • 28/09/2024 शनिवार,  - इन्दिरा एकादशी

एकादशी व्रत अक्टूबर 2024 में

  • 14/10/2024 सोमवार, - पापांकुशा एकादशी
  • 28/10/2024 सोमवार, -  रमा एकादशी

एकादशी व्रत नवंबर 2024 में

  • 12/11/2024 मंगलवार, - देव उठनी एकादशी
  • 26/11/2024 मंगलवार,  - उत्पन्ना एकादशी

एकादशी व्रत दिसंबर 2024 में

  • 11/12/2024 बुधवार, -  मोक्षदा एकादशी
  • 26/12/2024 गुरुवार, -  सफला एकादशी

मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन चंद्रमा पृथ्वी के बहुत ही निकट होती है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा का अपने कक्षा मे परिवर्तन से सीधे सीधे हमारे मन पर प्रभाव पड़ता है । इस स्थिति में हमारे मन अशांत होता है, इसलिए इस दिन एकादशी का व्रत करने से हमे काफी लाभ मिलता है । 

एकादशी व्रत की विधि

एकादशी के दिन उपवास करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और इस दिन आप सत्यनारायण भगवान का पूजा कर सकते है । एकादशी के व्रत कई प्रकार के होते हैं इसमे निर्जला एकादशी सबसे कठिन एकादशी है, जिसमें पूरे दिन केवल जल का ही सेवन किया जाता है। एकादशी बहुत ही पुण्यदायक मानी जाती है,  यह व्रत रखने से भगवान विष्णु के दर्शन प्राप्त होते हैं और मोक्ष मिलता है। 

एकादशी व्रत के फायदे

एकादशी के दिन उपवास रखना, पूजा-पाठ करना और दान-पुण्य करना इत्यादि से कई तरह के फायदे होते है जैसे की इस व्रत करने से मन को शांति मिलती है, कई तरह के बीमारियों से बचाव होता है, जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष प्राप्त होता है।

FAQS

एकादशी व्रत किसको करना चाहिए?

हिन्दू धर्म के मान्यताओ के अनुसार एकादशी व्रत कोई भी कर सकता है जैसे कुवारीं लड़की, लड़का, शादी-शुदा औरत/मर्द इस पवन व्रत को कर सकता है इसे करने से उन्हे मनचाहा वर की प्राप्ति होती है।

एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

एकादशी के दिन मसूर की दाल, मांस, शराब, लहसुन, प्याज, आदि का सेवन नहीं करना चाहिए, और किसी भी प्रकार का अश्लील सामग्री से दूर रहना चाहिए और किसी भी पेड़ से पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।

एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए?

एकादशी के दिन गरीबों को अन्न का दान करना चाहिए, इसके अलावा पीले रंग का वस्त्र दान करना भी लाभदायक होता है इससे भगवान श्री हरी विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

एकादशी व्रत में केला खाना चाहिए या नहीं?

एकादशी व्रत मे केला खाया जा सकता है, इसके अलावा आम,अंगूर, सेब, संतरा, किशमिश, अनार इत्यादि का सेवन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे की निर्जला एकादशी में पानी के अलावा कुछ भी नहीं खा सकते है।